गोपेश्वर: ईगास पर स्वीप दीप जलाकर चलाया मतदाता जागरूकता अभियान।
*ईगास पर स्वीप दीप जलाकर चलाया मतदाता जागरूकता अभियान*
गोपेश्वर।
आगामी लोकसभा चुनावों में अधिकतम मतदान के उद्देश्य से ईगास पर्व पर स्वीप दीप अभियान चलाया गया। स्वीप चमोली के आह्वान पर उत्तराखंड के लोक पर्व ईगास पर जनपद के विभिन्न शैक्षिक संस्थानों द्वारा स्वीप दीप जलाकर मतदाता जागरूकता अभियान चलाया गया।
स्वीप के नोडल अधिकारी डॉ ललित नारायण मिश्र ने कहा कि इस अभियान के तहत प्रथम बार के युवा मतदाताओं ने स्वीप दीप जलाकर अपना नाम अनिवार्य रूप से मतदाता सूची में चढ़ाने की शपथ ली।
स्वीप के जनपद समन्वयक मुख्य शिक्षा अधिकारी कुलदीप गैरोला ने बताया कि राजकीय नर्सिंग कॉलेज गोपेश्वर, विधि महाविद्यालय गोपेश्वर, राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय गोपेश्वर, राजकीय पॉलीटेक्निक पोखरी, राजकीय पॉलीटेक्निक कुलसारी, राजकीय इंटर कॉलेज ल्वाणी, राजकीय इंटर कॉलेज नागनाथ पोखरी, राजकीय औद्योगिक संस्थान कर्णप्रयाग सहित जनपद के विभिन्न शैक्षिक संस्थानों में स्वीप दीप अभियान चलाया गया।