पौड़ी -कोटद्वार मोटरमार्ग पर वाहन दुर्घनाग्रस्त। 2 की मौत व 2 घायल।


पौड़ी।
पौड़ी-कोटद्वार मोटरमार्ग पर देर शाम जखेटी के पास एक कार दुर्घनाग्रस्त हो गई। जिसमें सवार 2 लोगों की मौके पर मौत तथा 2 लोग घायल हो गए। नायब तहसीलदार पौड़ी हरेंद्र खत्री ने बताया कि मृतकों में विपिन भट्ट नाजिर तहसील सतपुली व कुलदीप बिष्ट जिलाधिकारी कार्यालय पौड़ी की मौके पर मत हो गई। जबकि आशीष नेगी व कृष्णा बिष्ट (चालक) दुर्घटना में घायल हो गए।

सतपुली से पौड़ी आ रही कार जखेटी के पास दुर्घनाग्रस्त हो गई जिसमें 2 लोगों की मौत व दो अन्य घायल हो गए। जबकि घायलों को उपचार हेतु जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *