यहाँ हुआ वाहन दुर्घटनाग्रस्त। 1 की मौत व 1 घायल।

A close up of a red emergency triangle on the road in front of a damaged car and unrecognizable people. A car accident concept. Copy space.

नैनीताल।
बीते रात हल्द्वानी राष्ट्रीय राजमार्ग दोगांव क्षेत्र में घने कोहरे के चलते एक वाहन अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरा। हादसे में वाहन चालक समेत एक अन्य व्यक्ति गम्भीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने राहगीरों एवं स्थानीय लोगो की मदद से रेस्क्यू कर घायलों को खाई से बाहर निकाला। उसके बाद उन्हें उपचार के लिए एम्बुलेंस के माध्यम से हल्द्वानी अस्पताल भेजा गया। जहां पर लामचौड़ निवासी भूपाल सिंह बिष्ट ने दम तोड़ दिया।

मिली जानकारी के मुताबिक मंगलवार देर शाम लामचौड़ निवासी भूपाल सिंह अपने वाहन से नैनीताल से हल्द्वानी जा रहे थ, इस दौरान उनका एक साथी डॉ हिमांशु भी मौजूद था। हादसे में दोनों वाहन सवार गम्भीर रूप से घायल हो गए। राहगीरों ने पुलिस को उक्त घटना की जानकारी एवं खाई में उतरकर रेस्क्यू अभियान चलाकर दोनों घायलों को खाई से बाहर निकाला।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *