पीपलकोटी मुख्य बाजार में एक नामी होटल को समुदाय विशेष को बेचे जाने का विभिन्न संगठनों ने किया विरोध प्रदर्शन, कहा- होटल बेचने पर होगा बड़ा
बदलता गढ़वाल न्यूज,
पीपलकोटी/चमोली।
रविवार को पीपलकोटी मुख्य बाजार में एक नामी होटल को किसी समुदाय विशेष को बेचे जाने के विरोध में होटल एसोसिएशन, व्यापार संगठन, बंड विकास संगठन, क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों और हिन्दू संगठनों की संयुक्त बैठक आयोजित की गई। बैठक के बाद सभी लोगों ने विरोध प्रदर्शन कर जुलूस निकाला।
उन्होंने कहा कि यदि इस प्रकार किसी बाहरी विशेष समुदाय को होटल बेचा जाता है तो समस्त बंड क्षेत्र की समस्त जनता, जन प्रतिनिधि आगे बहुत बड़ा आंदोलन लिए तैयार है। साथ ही उन्होंने कहा कि जिला प्रशाशन और तहसील प्रशाशन इस मामले को गंभीरता से लें। वही बैठक में निर्णय लिया गया किसी भी कीमत में होटल को नहीं बिकने दिया जाएगा चाहे इसके लिए उग्र से उग्र आंदोलन भी करने की जरूरत पड़ेगी।
बैठक में व्यापार संघ के अध्यक्ष दीपक राणा, बंड विकास संगठन के अध्यक्ष देवेंद्र सिंह नेगी, संरक्षक शंभू प्रसाद सती, पूर्व अध्यक्ष अतुल साह, महामंत्री हरीश पुरोहित, राजेंद्र हटवाल, प्रकाश लाल शाह, मनीष नेगी, अयोध्या प्रसाद हटवाल, कुलबीर बिष्ट, जगदंबा प्रसाद हटवाल, हरेंद्र भंडारी, अभिषेक शाह, अजय भंडारी, आशीष कुमार, शिवम सती, बड़ी संख्या में व्यापारी व जनप्रतिनिधि उपस्थित थे