उत्तरकाशी अपडेट: गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग पर वाहन दुर्घटना में कुल 35 लोग थे सवार, 7 लोगो की मौत।
उत्तरकाशी अपडेट: गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग पर वाहन दुर्घटना में कुल 35 लोग थे सवार, 7 लोगो की मौत।
उत्तरकाशी। उत्तरकाशी गंगोत्री दर्शन कर लौट रही गुजरात की यात्रियों से भरी बस गंगनानी के पास अनियंत्रित होकर के खाई में गिर गई। बस में लगभग 35 लोग सवार थे, जिनमें से 27 घायलों को रेस्क्यू कर चिकित्सालय भेजा गया है। जबकि7 की मौत होने की सूचना है। घटना की सूचना पर जिलाधिकारी अभिषेक रूहेला, पुलिस अधीक्षक अर्पण यदुवंश पुलिस टीम,एसडीआरएफ ,एनडीआरफ, फायर सर्विस, 108 एम्बुलेंस मौके पर मौजूद है। घटना स्थल पर रेस्क्यू कार्य जारी है
घटना स्थल से जिलाधिकारी अभिषेक रूहेला एवं आपदा परिचालन केंद्र उत्तरकाशी से घटना की पुष्टि करते हुए मुख्य विकास अधिकारी गौरव कुमार ने बताया कि घटना रविवार लगभग चार बजे की है जब गुजरात के तीर्थ यात्रियों से खचाखच भरी बस का संख्या uk 07 -8585 गंगोत्री हाईवे गंगनानी के पास खाई में गिर गई है। बस में सवार 33 श्रद्धालुओं एवं स्टाफ सहित कुल 35 लोग सवार बताया गया है। इनमें से 27 घायलों को रेस्क्यू किया गया जबकि 7 की मृत्यु हो गये जबकि एक बस में फंसा है जिसका रेस्क्यू कार्य जारी है।