गोपेश्वर महाविद्यालय में भव्य रूप में मनाया गया उत्तराखंड स्थापना दिवस।

*गोपेश्वर महाविद्यालय में भव्य रूप में मनाया गया उत्तराखंड स्थापना दिवस*

गोपेश्वर।
राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय गोपेश्वर में गुरुवार को उत्तराखंड राज्य स्थापना दिवस बड़े भव्य रूप में मनाया गया।
महाविद्यालय की एनएसएस इकाई ने स्थापना दिवस पर उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारी एवं प्रभारी प्राचार्य डॉ दिनेश सती को अंगवस्त्र भेंट कर सम्मानित किया। डॉ दिनेश सती ने उत्तराखंड आंदोलन का आंखो देखा हाल सुनाते हुए कहा कि वह आंदोलन अभूतपूर्व था और उसमें महिलाओं एवं युवाओं की अग्रणी भूमिका रही। उन्होंने उत्तराखंड आंदोलन के शहीदों का भावपूर्ण स्मरण करते हुए कहा कि तेईस साल बाद भी शहीदों के सपनों का उत्तराखंड नहीं बन पाया है लेकिन राज्य की बेहतरी की उम्मीद जिंदा रखी जानी चाहिए।
उन्होनें मतदाता जागरुकता अभियान के तहत स्वयं सेवियों को सौ प्रतिशत मतदान करवाने की शपथ भी दिलवाई।

इस अवसर पर आयोजित विभिन्न शैक्षिक एवं सांस्कृतिक प्रतियोगिताएं के क्रम में भाषण प्रतियोगिता में निधि, सानिया, रजनी; कवितापाठ में रजनी, निधि; पोस्टर प्रतियोगिता में रिया नेगी; लोकगीत में रजनी, पूजा; लोकनृत्य में मनीषा लोहनी, पूनम व मनीषा, स्नेहा व तनूजा ने क्रमशः प्रथम द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त किया। कार्यक्रम का संचालन दल नायक पवन कुमार ने किया।


इस अवसर पर वरिष्ठ कार्यक्रम अधिकारी वंदना लोहनी, डॉ रचना टम्टा, डॉ डीएस नेगी, प्रशांत पाटिल, रितेश, उमेश, दीप्ति, सिमरन, पूनम, सोनिया, आदि सहित सैकड़ों स्वयंसेवी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed