मेरी माटी मेरा देश अभियान के तहत दशोली ब्लॉक के बांजबगड में वृक्षारोपण कर भारतीय सेना में कार्यरत सैनिकों के परिवारजनों को किया सम्मानित।
बदलता गढ़वाल: मेरी माटी मेरा देश अभियान के तहत दशोली ब्लॉक के बांजबगड में वृक्षारोपण कर भारतीय सेना में कार्यरत सैनिकों के परिवार जनों को किया गया सम्मानित।
चमोली। आज 12 अगस्त 2023 को चमोली जिले के दशोली विकासखंड के ग्रामसभा बांजबगड़ में आजादी का अमृत महोत्सव मनाया गया जिसमें कि ग्राम कुहेड़, रोपा, चलथर एवं बांजबगड के सभी ग्रामीण शामिल हुए इस मौके पर माननीय ग्रामविकास अधिकारी जी श्रीमती दीपा नेगी , माननीय प्रधान जी श्रीमती कृष्णा देवी एवं अन्य समस्त ग्रामवासियों के सहयोग से तीनों ग्रामसभाओं में जिन भी परिवार के बच्चे भारतीय सेना या अन्य सेनाओं में तत्पर एवं कार्यरत हैं उनके परिवार जनों का सम्मान किया गया।
ततपश्चात ध्वजारोहण किया गया एवं ग्रामवासी बांजबगड़ की निकिता फर्स्वाण द्वारा “मेरी माटी मेरा देश” अभियान के तहत शपथ प्रतिज्ञा करवायी गयीं इसके साथ ही वृक्षारोपण का कार्यक्रम किया गया जिसमें सभी ग्रामवासियों की भागीदारी रहीं तत्पश्चात सूक्ष्म जलपान की व्यवस्था भी की गयी। एवं सभी ग्रामवासियों का आभार व्यक्त किया गया जिन लोगों ने अपना अमूल्य समय देकर कार्यक्रम में शामिल हुए।
इस मौके पर श्री दीवान सिंह फर्स्वाण, श्री कमल सिंह फर्स्वाण ,श्री जितेन्द्र फर्स्वाण ,श्री गजेन्द्र फर्स्वाण ,श्री निकित फर्स्वाण, अखिलेश फर्स्वाण एवं समस्त मातृशक्ति का विशेष योगदान रहा ।