प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिवस को लेकर आयोजित स्वच्छता पखवाड़े के तहत थराली विधायक भूपाल राम टम्टा के नेतृत्व में थराली न्यायालय परिसर के पास पिंडर नदी के किनारे चलाया सफाई अभियान।
बदलता गढ़वाल न्यूज,
थराली।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिवस के तहत आयोजित स्वच्छता पखवाड़े के तहत थराली विधायक भूपाल राम टम्टा के नेतृत्व में थराली न्यायालय परिसर के पास पिंडर नदी के किनारे सफाई अभियान चलाया। इसके साथ ही विधायक ने विकासखंड कार्यालय थराली में प्रधानमंत्री आवास के लाभार्थियों को प्रमाणपत्र वितरित किया गया।
मंगलवार को थराली में न्यायालय परिसर शिविल जज जूनियर डीविजन परिसर के पास विधायक टम्टा के नेतृत्व में नगर पंचायत थराली के अधिकारियों, कर्मचारियों,पर्यावरण मित्रों भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर वृहद स्तर पर सफाई अभियान चलाया गया, इसके तहत झाड़ियों की सफाई कर नागरिकों को अपने आसपास के क्षेत्र को स्वच्छ रखने का संदेश दिया गया।इस मौके पर नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारी टंकार कौशल,अवर अभियंता विवेक पुरोहित, सुपरवाइजर नवीन तिवाड़ी, कमलेश जोशी,महेश चंदोला, पर्यावरण मित्र रोबिन,सीमा, सरिता,सुधा देवी, बबली देवी आदि लोग मौजूद थे।
विकासखंड थराली के सभागार में थराली ब्लाक प्रमुख कविता नेगी की अध्यक्षता में आयोजित प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना के लाभार्थियों सम्मान समारोह में बतौर मुख्य अतिथि थराली विधायक भूपाल राम टम्टा ने लाभार्थियों को प्रमाणपत्रों का वितरण करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का लक्ष्य गांव के अंतिम व्यक्ति को पक्का आवास उपलब्ध करवाना, उन्हें विकास की मुख्य धारा से जोड़ने के लिए तमाम योजनाएं चलाई हैं,जिसका भरपूर लाभ पूरे देश के गरीबों को मिल रहा हैं। विधायक ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के द्वारा राज्य में चलाए जा रहे लोककल्याण विकास योजनाओं की जानकारी देते हुए केंद्र एवं राज्य सरकार के द्वारा संचालित योजनाओं का भरपूर लाभ उठाने की ग्रामीणों से अपील की। इस मौके पर थराली के खंड विकास अधिकारी मोहन जोशी ने अतिथियों का स्वागत करते बताया कि गरीब को आवास के लिए एक लाख 30 हजार रुपए तीन किस्तों में एवं 95 दिन मनरेगा के तहत मकान बनाने के लिए मजदूरी दिए जाने का प्राविधान है। बताया कि कि वित्तीय वर्ष 2016 से लेकर 2023 तक थराली ब्लाक में कुल 615 लाभार्थियों को प्रमाणपत्रों का वितरण किया जाना हैं। इस अवसर पर जिला पंचायत सदस्य देवी जोशी, भाजपा मंडल अध्यक्ष नंदु बहुगुणा, महामंत्री अनिल देवराड़ी, महिपाल भंडारी, पूर्व मंडल अध्यक्ष रणजीत नेगी, विधायक प्रतिनिधि मोहन सिंह सोलवासी, क्षेपंस हरेंद्र बिष्ट, अधिवक्ता मनोज कुमार, गंगा सिंह बिष्ट,सूरज खत्री, हरीश सोनियाल सहायक खंड विकास अधिकारी प्रकाश जोशी,गंगा सिंह गुसाईं, अजय सती आदि की मौजूदगी में प्रमाणपत्र बांटे गए।