उधमसिंह नगर पुलिस की अनोखी पहल, पुलिस कार्यालय में आगुंतक कक्ष का किया उद्घाटन।


रुद्रपुर(09 फरवरी 2023)।
*उधमसिंह नगर पुलिस की अनोखी पहल।*
*पुलिस कार्यालय में आगुंतक कक्ष का किया उद्घाटन।*

आज वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद उधम सिंह नगर डॉक्टर मंजूनाथ टीसी महोदय द्वारा सीएसआर के माध्यम से पुलिस कार्यालय रुद्रपुर में गणेशा इकोस्फीयर लिमिटेड रुद्रपुर के सहयोग से बनवाए गए आगंतुक कक्ष का उदघाटन किया गया। जनपद में उधमसिंह नगर पुलिस द्वारा लगातार उत्कृष्ट कार्य किये जा रहे हैं, जिसके लिए वहाँ की पुलिस को डीजीपी उत्तराखंड श्री अशोक कुमार द्वारा भी सम्मनित किया जा चुका है।
इस आगंतुक कक्ष, पुलिस कार्यालय में आने वाले जनप्रतिनिधियों, गणमान्य व्यक्तियों व शिकायतकर्ताओं के लिए बनवाया गया है।

आगंतुक कक्ष के उदघाटन के अवसर पर एसपी क्राइम श्री चंद्र शेखर आर घोड़के, सीओ ऑपरेशन अनुषा बडोला श्री एमपी अवस्थी (जनरल मैनेजर) गणेशा इकोस्फीयर लिमिटेड एवं दीपचंद्र सती (एचआर हेड) गणेशा इकोस्फीयर लिमिटेड आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *