देवाल के मोपाटा में अतिवृष्टि से भारी नुकसान, दो लोग लापता, दो घायल, 15-20 मवेशी भी आए मलबे की चपेट में

बदलता गढ़वाल न्यूज,
गोपेश्वर (चमोली).
जनपद चमोली में देर रात से मूसलाधार बारिश लगातार जारी है जिससे जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है वहीं बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग विभिन्न स्थानों पर भारी मात्रा में मालवा आने से बाधित हो गया है हालांकि प्रशासन द्वारा मार्ग को खोलने का कार्य जारी कर दिया गया है लगातार बारिश के बीच मार्ग को खोलने में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
वही तहसील देवाल के अंतर्गत भारी बारिश के बीच तहसील मोपाटा में बादल फटने से भारी नुकसान की सूचना प्राप्त हो रही है। जिसमें 2 व्यक्ति तारा सिंह और उनकी पत्नी लापता बताए जा रहे है एवं विक्रम सिंह और उनकी पत्नी घायल की सूचना प्राप्त है। इसके आवास भी गोशाला दबने की सूचना प्राप्त हुई है जिसमें लगभग 15 से 20 जानवर दबने की सूचना प्राप्त हुई है।