कोषागार विभाग चमोली द्वारा महाविद्यालय कर्णप्रयाग में एक दिवसीय पेंशन शिविर किया आयोजित

बदलता गढ़वाल न्यूज,
गोपेश्वर।

कोषागार विभाग चमोली द्वारा शुक्रवार को सुबह करीब 11 बजे महाविद्यालय कर्णप्रयाग मे एक दिवसीय पेंशन जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें जनपद के 200 से अधिक पारिवारिक पेंशनरों एवं उनके पारिवारिक सदस्यों द्वारा प्रतिभाग किया।

शिविर में जीवित प्रमाणपत्र सत्यापन के CSC, DLC व ऑनलाइन एप के माध्यम से घर बैठे जीवित प्रमाण पत्र भरने, IFMS के माध्यम से अपनी पेंशन/पारिवारिक पेंशन संबंधी जानकारी दी गयी। साथ ही 01 जनवरी 2016 से पूर्व सेवानिवृत्त पेंशन/पारिवारिक पेंशन पुनरीक्षण किए जाने संबंधित जानकारी के साथ ही द्वितीय पारिवारिक पेंशन जैसे अविवाहित पुत्री, विधवा, तलाकशुदा पुत्री, दिव्यांग पुत्र, पुत्री की स्वीकृति हेतु आवश्यक अभिलेख एवं दस्तावेजों की जानकारी दी गयी।

इस दौरान पेंशन जागरूकता शिविर में पेंशनरों द्वारा दर्ज शिकायतों का त्वरित निस्तारण किया गया तथा शेष शिकायतो को संबंधित कार्यालय/विभाग को अग्रसारित किया गया।

पेंशनर जागरूकता शिविर में मुख्य कोषाधिकारी मामूर जहां, कोषाधिकारी पंकज श्रीवास्तव, उपकोषाधिकारी कर्णप्रयाग राधे श्यामपाल, उपकोषाधिकारी देवाल महिपाल सिंह गडिया सहित सभी उपकोष अधिकारी, लेखाकार देवेन्द्र गौड, विपिन पुरोहित, परमिन्द्र सिंह रोथान, हरीश रोतेला, सहायक लेखाकार पेंशनर संगठन के कर्णप्रयाग के अध्यक्ष, पेंषनर संगठन गौचर के अध्यक, प्रभारी प्रचार्य महाविद्यालय कर्णप्रयाग डॉ कुकरेती इत्यादी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed