*पर्यटकों के दीदार के लिए आज खुलेगी विश्व प्रसिद्ध फूलों की घाटी।*
बदलता गढ़वाल(01जून 2023)। *पर्यटकों के दीदार के लिए आज खुलेगी विश्व प्रसिद्ध फूलों की घाटी।*
चमोली। यूनेस्को द्वारा “विश्व धरोहर स्थली” घोषित व चमोली जनपद में स्थित फूलों की घाटी राष्ट्रीय उद्यान आज दिनांक 01 जून 2023 से पर्यटकों के दीदार हेतु खोल दिया जायेगा। विश्व प्रसिद्ध फूलों की घाटी नैसर्गिक सुंदरता व ट्रैकिंग में रुचि रखने वाले पर्यटकों के लिए भी आकर्षण का केंद्र है।