सेमा के ग्रामीणों ने आदर्श प्राथमिक विद्यालय में अध्यापकों की नियुक्ति की मांग को लेकर जिला शिक्षा अधिकारी को दिया ज्ञापन, अध्यापकों की नियुक्ति की रखी मांग ।


चमोली। आदर्श प्राथमिक विद्यालय सीमा में अध्यापकों की नियुक्ति की मांग को लेकर एक शिष्टमंडल जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय पहुंचा और अध्यापकों की नियुक्ति की मांग रखी।

सेमा क्षेत्र से मंगलवार को अपने बच्चों की भविष्य की चिंता को लेकर एक प्रतिनिधिमंडल जिला शिक्षा अधिकारी से मिलने पहुंचा, उन्होंने बताया कि वर्तमान समय में आदर्श प्राथमिक विद्यालय सीमा में 20 से अधिक बच्चे अध्ययनरत हैं। वहां पर तैनात अध्यापकों में से दो का स्थानांतरण अन्यत्र कर लिया गया है जिससे बच्चों का पठन-पाठन प्रभावित हो रहा है। शिक्षा का सत्र समाप्त होने को है, परीक्षा नजदीक है और इसके बावजूद भी विभाग द्वारा बच्चों के भविष्य को लेकर कोई संवेदनशीलता नहीं दिखाई गई। अपने बच्चों के भविष्य को लेकर अभिभावकों को जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय पहुंचना पड़ा, उन्होंने बताया कि शिक्षा अधिकारी द्वारा उन्हें 10 दिन का समय दिया गया है और 10 दिन के अंतर्गत अगर शिक्षकों की तैनाती नहीं होती है तो पूरे क्षेत्र के लोग अपने बच्चों के भविष्य की चिंता को लेकर उग्र आंदोलन करने को मजबूर होंगे जिसका पूरा जिम्मेदार विभाग और विभाग के अधिकारी होंगे।

इस दौरान ग्राम प्रधान सेमा उमा देवी, ग्राम प्रधान चाका हरेंद्र सिंह खत्री, बलवीर सिंह,अभिषेक चमोली,संजय सिंह,रीना देवी,वीर सिंह,माधो सिंह, हुकम सिंह,दिलवर,नेगी, शिशुपाल सिंह

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed