फर्स्वाण फाट के ग्रामीणों ने करंट हादसे में मृतकों के परिजनों को नौकरी और मुआवजे की मांग को लेकर किया प्रर्दशन, प्रशासन के खिलाफ जमकर की नारेबाजी, डीएम को सौंपा ज्ञापन।

चमोली: फर्स्वाण फाट के ग्रामीणों ने करंट हादसे में मृतकों के परिजनों को नौकरी और मुआवजे की मांग को लेकर किया प्रर्दशन, प्रशासन के खिलाफ जमकर की नारेबाजी, डीएम को सौंपा ज्ञापन।

चमोली: 19 जुलाई 2023 को चमोली अलकनंदा के किनारे नमामि गंगे परियोजना एसटीपी प्लांट के कैंपस में करंट लगने से 16 लोगों की मौत हुई थी। उसके बाद शासन प्रशासन की ओर से मामले में जांच बैठाई गई और लापरवाह तंत्र के कुछ अधिकारी व कर्मचारियों पर करवाई की गई। इसके साथ ही तीन लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया। पीड़ित परिजनों की ओर से परिवार को उचित मुआवजा और एक व्यक्ति को नौकरी देने की मांग की गई थी, लगातार शासन प्रशासन से इस मांग को लेकर पत्राचार और वार्तालाप करते रहे लेकिन मामले में कोई कार्रवाई न होने की चलते परिजनों ने बुधवार को जिला मुख्यालय गोपेश्वर में पुलिस लाइन से बस स्टैंड होते हुए जिला अधिकारी कार्यालय पर जुलूस प्रदर्शन किया इस दौरान बद्रीनाथ विधायक राजेन्द्र भण्डारी, क्षेत्रीय प्रतिनिधियों और जिला अधिकारी चमोली हिमांशु खुराना के बीच मामले को लेकर वार्ता हुई जिलाधिकारी चमोली हिमांशु पुराना ने आंदोलन कारियो की मांग के सामाधान के लिए शासन स्तर पर वार्ता करते हुए समाधान के लिए 1 सप्ताह का समय मांगा है। बद्रीनाथ विधायक राजेंद्र भंडारी ने कहा कि 7 दिन के अंतर्गत अगर मामले में कोई समाधान नहीं होता है क्षेत्र के लोगों को पीड़ित परिवारों के हक के लिए इससे उग्र आंदोलन के लिए सड़कों पर उतरने को मजबूर होना पड़ेगा।

ये है मांग:
1) मृतकों के परिजनों को 25 लाख मुआवजा।

2) मृतको के परिवार के एक व्यक्ति को नौकरी।

इस दौरान राजेंद्र भंडारी बद्रीनाथ विधायक, नयन कुंवर अध्य्क्ष प्रधान संगठन दशोली, विक्रम बर्त्वाल जिला पंचायत सदस्य ,उषा रावत पूर्व सदस्य जिला पंचायत, राजदीप फर्स्वाण पूर्व क्षेत्र पंचायत,सत्येंद्र कुँवर जिला उपाध्यक्ष कांग्रेस कमेटी, विपिन फर्स्वाण विवि प्रतिनिधि छात्र संघ, पूरन सिंह प्रधान मजोठी, राजेंद्र सिंह प्रधान सेम डुंग्रा, सुभाष खत्री, सूर्य पुरोहित, संजीव कुमार, अजय, नेहा रावत, उर्मिला, विपिन कंडारी, अंकोला पुरोहित अध्य्क्ष व्यापर संघ आदि मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed