दो दिवसीय खेल महाकुंभ का हुआ समापन, चेपड्यो के खिलाड़ियों रहा दबदबा।
बदलता गढ़वाल न्यूज,
थराली/चमोली।
आज शनिवार को अमर शहीद भवानी दत्त जोशी इंटर कॉलेज चेपड्यो के खेल मैदान में न्याय पंचायत थराली के खेल महाकुंभ का रंगारंग कार्यक्रमों के साथ समापन किया गया।
समापन समारोह की घोषणा करते हुए आयोजन समिति के अध्यक्ष प्रधानाचार्य दिग्पाल सिंह गडिया ने बताया कि खेल प्रतियोगिता शांतिपूर्ण ढंग से संम्पन्न हुई।
इस प्रतियोगिता में अंडर 14 बालक वर्ग मे चेपड्यों प्रथम, थराली द्वितीय स्थान पर रही। वहीं वॉलीबॉल अंडर 14 में बूँगा प्रथम, डूंगरी द्वितीय, गेरुड़ तृतीय स्थान पर रही।
कबड्डी अंडर 17 बालक वर्ग में चेपड्यों प्रथम, वॉलीबॉल में डूंगरी प्रथम, बूँगा द्वितीय व चेपड्यो तृतीय स्थान पर रहे। 800 मीटर दौड़ में करन प्रथम, दीपांशु गढ़िया ने द्वितीय प्राप्त किया।
वहीं 1500 मीटर दौड़ में चेपड्यों करन प्रथम स्थान व प्रदीप द्वितीय और लक्ष्मण तृतीय स्थान पर रहे। 3000 मीटर की दौड़ में अभिषेक कुमार चेपड्यों प्रथम,थराली प्रदीप द्वितीय, व पवन जूनिधार तृतीय स्थान पर रहे। अंडर 14 कबड्डी में चेपड्यों प्रथम, थराली द्वितीय स्थान पर रहा जबकि अंडर 17 कबड्डी में गेरुड़ प्रथम, चेपड्यो द्वितीय तथा थराली तृतीय स्थान पर रहा।600 मीटर की दौड़ में रिया जोशी चेपड्यों प्रथम, प्रमिला द्वितीय व परिधि तृतीय स्थान पर रही।
इसके साथ ही 100 मीटर की दौड़ में आदित्य गडिया चेपड्यो प्रथम, प्रियांशी चेपड्यो द्वितीय स्थान पर रही। 200 मीटर में दौड़ मे आदित्य गड़िया चेपड्यो प्रथम, प्रिया जोशी चेपड्यों द्वितीय और अनमोल चेपड्यों तृतीय स्थान पर रहे ।
400 मीटर दौड़ में दीपा प्रथम, प्रियांशी द्वितीय और सुनीता तृतीय स्थान पर रही। संपूर्ण प्रतियोगिता मे चेपड्यों का दबदबा बना रहा।
प्रधानाचार्य दिगपाल सिंह गडिया ने प्रतियोगिता का समापन करते हुए बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना की, जबकि इस बार खेल महाकुंभ में पहुंचे कई खिलाड़ियों को मायूस होकर वापस लौटना पड़ा क्योंकि विभाग के नए नियमों के कारण एक खिलाड़ी केवल एक ही प्रतियोगिता में प्रतिभाग कर सकता हैं, वहीं खिलाड़ियों के चैंपियन बनने की आस भी नए नियमों की भेट चढ गए।
इस अवसर पर हरेंद्र पासवान, विपुल पंवार, चंद्र बल्लभ, पंचम रावत, मधुसूदन, आरती आर्य आदि उपस्थित रहे।