ग्राम पंचायत ब्यारा के मौली हढूंग में दो दिवसीय मां नंदा देवी अष्टमी मेला सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ हुआ सम्पन्न।

बदलता गढ़वाल ब्यूरो,
गोपेश्वर।

दशोली विकासखंड के सुदूर वर्ती ग्राम पंचायत ब्यारा के मौली हढूंग में दो दिवसीय मां नंदा अष्टमी मेला का आयोजन किया गया। मेले के प्रथम दिवस पर मुख्य अतिथि के रूप में मेला आयोजक भीम सिंह फरस्वाण, विनोद सिंह फरस्वाण, महिला मंगल दल अध्यक्ष सावित्री देवी और सरपंच रीना फरस्वाण मौजूद रहे। इसके साथ ही द्वितीय संध्या पर मुख्य अतिथि के रूप में ग्राम प्रधान बृजलाल और पूर्व प्रधान सैंजी सुंदर सिंह फरस्वाण उपस्थित रहे। इस अवसर पर महिला मंगल दलों ने शानदार कार्यक्रम प्रस्तुत किए।


इस अवसर पर RSS दशोली खण्ड धर्म जागरण प्रमुख विनोद सिंह फरस्वाण ने समस्त क्षेत्रवासियों को कहा कि आने वाले समय में इस मेले को 4 ग्राम पंचायत मिलकर भव्य और दिव्य रूप दिया जाएगा और पर्यटन से जोड़ा जाएगा।

इस अवसर पर भगत सिंह फरस्वाण, देवेन्द्र पंवार, मनोज, कुलदीप, बीरेन्द्र फरस्वाण, राकेश, प्रदीप अंकज,हुकमसिह, सुरेंद्र, दौलत फरस्वाण और समस्त ग्रामवासियों के सहयोग से मेला सफलतापूर्वक संपन्न हुआ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *