बैरासकुंड में महाशिवरात्रि पर्व पर आयोजित दो दिवसीय मेले का सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ हुआ समापन।

बदलता गढ़वाल न्यूज,
नंदानगर(चमोली)।

नन्दानगर के बैरासकुण्ड में महाशिवरात्रि पर्व आयोजित दो दिवसीय मेले का गुरुवार को विधिवत रूप से समापन हो गया। दूसरे दिन मेले का शुभारंभ थराली विधायक भूपाल राम टम्टा और निवर्तमान प्रमुख भारती देवी ने दीप प्रज्वलित कर शुभारंभ किया।

सांस्कृतिक कार्यक्रमों में पहले दिन उत्तराखंड की लोक गायिका मीणा राणा और संजय कुमोला की टीम ने विभिन्न गीतों के माध्यम से कार्यक्रम में चार चांद लगाए। इसके साथ ही भारतीय सेना से सेवानिवृत दलबीर सिंह की पुस्तक का भी विमोचन किया गया।

दूसरे दिन सांस्कृतिक कार्यक्रम में स्कूली छात्र छात्राओं और महिला मंगल दलों ने रंगारंग कार्यक्रम की प्रस्तुति देकर दर्शकों को अपने ओर आकर्षित किया। वही इस दौरान मेलार्थी भी खूब झूम उठे। समापन के अवसर पर महिला मंगल दलों को सम्मानित किया गया।

आपको बता दें कि मान्यताओं के अनुसार महाशिवरात्रि पर्व पर मंदिर में निसंतान दंपति संतान प्राप्ति के लिए दीपक का जागरण करते हैं और मां पार्वती और भोले शंकर उनको पुत्र प्राप्ति का आशीर्वाद देते हैं।

इसके साथ ही बैरासकुंड को रावण और ऋषि वशिष्ठेश्वर की तपस्थली के रूप में भी जाना जाता है। ऐसा माना जाता है कि रावण ने भगवान शिव की प्रसन्न करने के लिए अपने सिरों की आहुति दी थी। इसके साथ ही वर्तमान में भी रावण शिला और यज्ञ कुंड आज भी मौजूद हैं। वही इस दौरान मेला कमेटी और क्षेत्र के लोगो ने इस मेले को राजकीय मेला घोषित करने की मांग की। वही मेले में ग्राम सरतोली और मटई के द्वारा भंडारे का आयोजन किया गया।

इस अवसर पर मेला कमेटी अध्यक्ष हिम्मत रावत, मण्डल अध्यक्ष राकेश रावत , निवर्तमान ब्लॉक प्रमुख भारती देवी फर्स्वाण, सामाजिक कार्यकर्ता राजेश्वरी बहन, प्रभात पुरोहित, भूपेंद्र कंडारी, उमाशंकर सिंह, लीला नंद पुरोहित, प्रधान सेमा उमा देवी सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *