*महाविद्यालय पैठाणी का दो दिवसीय वार्षिक क्रीड़ा प्रतियोगिता का हुआ शुभारंभ।*
*महाविद्यालय पैठाणी का दो दिवसीय वार्षिक क्रीड़ा प्रतियोगिता का हुआ शुभारंभ।*
पैठाणी। सोमवार को राठ महाविद्यालय, पैठानी का दो दिवसीय वार्षिक क्रीड़ा प्रतियोगिता शुभारंभ शुरू हो गया।
प्रारंभिक परिणामों में 200 मीटर पुरुष वर्ग में बी पी एड के मोहन, रजत, विकास क्रमशः प्रथम, द्वितीय, तृतीय रहे। 200 मीटर महिला में प्रथम एवं द्वितीय बी पी एड की कविता व निकिता रही, जबकि शिक्षा विभाग की सुलेखा तृतीय रही।
800 मीटर पुरुष वर्ग में बी पी एड के रजत प्रथम रहे, जबकि कला संकाय के मुकेश कुमार और गोपी भट्ट द्वितीय एवम तृतीय रहे। लंबी कूद महिला में बी पी एड की निकिता,कमला,डिंपल प्रथम, द्वितीय, तृतीय रही । लंबी कूद पुरुष में रितिक, विकास, मोहन तीनों बी पी एड ने स्थान पाया।
इससे पूर्व प्रतियोगिता का शुभारंभ करते हुए प्राचार्य, डॉ जितेंद्र कुमार नेगी ने समस्त छात्र छात्राओं को बेहतर प्रदर्शन की शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि हमारे महाविद्यालय के छात्रों ने राष्ट्रीय स्तर तक जाकर नाम रोशन किया है। प्रतियोगिता में कला, शिक्षा एवम शारीरिक शिक्षा विभाग प्रतिभाग कर रहें हैं। इस अवसर पर, विभागाध्यक्ष डॉ गोपेश सिंह, राम सिंह नेगी ,उमेश बंसल ने भी संबोधित किया। समारोह में सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए गए।
इस अवसर पर डॉ लक्ष्मी नौटियाल, डॉ शिवेंद्र सिंह, वीरेंद्र चंद , देवकृष्ण, राजीव दुबे, प्रदीप कुमार, अरविंद कुमार, अखिलेश सिंह, मनोज सिंह, डॉ वंदना सिंह, मंजीत भंडारी, राज कुमार पाल, मुकेश गोदियाल, क्रांतिबल्लभ ,राकेश कुमार आदि उपस्थित थे।