*मुख्यमंत्री उदीयमान खिलाड़ी उन्नयन योजना के अंतर्गत चयन प्रक्रिया 24 जुलाई से होगी शुरू।*
बदलता गढ़वाल(13जुलाई2023)। *मुख्यमंत्री उदीयमान खिलाड़ी उन्नयन योजना के अंतगर्त चयन प्रक्रिया 24 जुलाई से होगी शुरू, 300 छात्र-छात्राओ का होगा चयन।*
गोपेश्वर। मुख्यमंत्री उदीयमान खिलाड़ी उन्नयन योजना के अन्तर्गत जिले में 08 से 14 आयु वर्ग के 150 बालक एवं 150 बालिकाओं की चयन प्रक्रिया 24 जुलाई, 2023 से शुरू होगी। जिलाधिकारी हिमांशु खुराना ने गुरूवार को जनपद स्तरीय चयन समिति की बैठक ली। उन्होंने निर्देशित किया कि पारदर्शिता के साथ चयन प्रक्रिया को संपन्न कराया जाए। चयन प्रक्रिया के लिए व्यायाम प्रशिक्षकों की तैनाती, प्राथमिक चिकित्सा सुविधा, सुरक्षा सहित अन्य सभी व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जाए। छह आयु वर्गो में आयोजित इस चयन प्रक्रिया में प्रत्येक आयु वर्ग के लिए 25 बालक एवं 25 बालिकाओं का चयन किया जाएगा। चयनित उदीयमान खिलाड़ियों को छात्रवृत्ति के रूप में प्रति माह 1500 रुपये की पेंशन दी जाएगी।