पैठानी: बीएड विभाग द्वारा आयोजित प्री इंटर्नशिप शिक्षण कार्य का विभिन्न प्रतियोगिता और सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ हुआ समापन।

बदलता गढ़वाल ब्यूरो,
पैठाणी (पौड़ी)

78वें स्वतंत्रता दिवस पर अटल उत्कृष्ट रा इ कॉलेज चौरीखाल, पौड़ी में बड़े धूम धाम से मनाया गया। जहां एक ओर स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर स्कूल के छात्र छात्राओं में खासा उत्साह देखने को मिला वही बीएड विभाग द्वारा विगत दो सप्ताह से संचालित प्री इंटर्नशिप शिक्षण कार्य का सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर बीएड के छात्राध्यापको और छात्राध्यापिकाओं द्वारा विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित की गई।

जिसमे क्विज, सुलेख और सामान्य प्रतियोगिता शामिल थी। क्विज प्रतियोगिता कक्षा 6 से कक्षा 9 तक विज्ञान आयोजित की गयी। क्विज में कु० मानसी कक्षा 6 ने प्रथम स्थान, रितेश कक्षा 8 ने द्वितीय, तथा नवीन ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। इसी प्रकार सुलेख प्रतियोगिता में संध्या कक्षा 8. नव्या द्वितीय और मानसी कक्षा 6 ने तृतीय स्थान प्राप्त किया, जबकि सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता में रिया रावत कक्षा 9ने प्रथम निशा कक्षा 8 द्वितीय और प्रियांशु कक्षा 9 ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।

सांस्कृतिक कार्यक्रम में लोकनृत्य, नाटीनृत्य, लोकगीत तथा अनेक गीतों के माध्यम से कार्यक्रम को प्रस्तुत किया गया इस अवसर पर राठ महाविद्यालय के छात्र संघ के अध्यक्ष उमेद सिंह, अकांक्षा, रबीना राणा, आशीष कुयाल, प्रिया, मनीषा, सत्येन्द्र सिंह, ज्योति, निकिता, रबीना नेगी, प्रमोद, दिव्या, गजधर प्रसाद, वर्षा, दीपक सिंह, एकता, ममता, अमिता, सपना, स्नेहा तथा अंजली आदि ने अपनी मधुर प्रस्तुतियों और कक्षा शिक्षण अनुभव को साझा किया।

बी०एड० विभाग के प्राध्यापक डा० उमेश चन्द्र बंसल ने कहा कि ज्ञान का निर्माण वास्तविक रूप में कक्षाओं में होता है। हमें इस धारणा को सिरे से खारिज करना होगा कि हम बोरी भरकर ज्ञान लाकर कक्षा में उडेल कर छात्र पिटारे में भरकर ज्ञान से छात्रो को लाभान्वित करेंगें। ज्ञान को केवल आत्मसात करना नही होता है बल्कि ज्ञान का ज्ञानोपयोग कर नवसृजन ही वास्तविक शिक्षा है। प्रधानाचार्य बोंठियाल जी ने कहा है कि सजीव शिक्षण से छात्रों में शिक्षा के प्रति जागरूकता तथा शिक्षा ग्रहण में आसानी होती है मंच संचालन अंजली, मनीषा, रबीना राणा ने किया कार्यक्रम में विशेष योगदान संदीप कोली, जितेन्द्र मैठाणी तथा अखिलेश घिल्डियाल आदि प्रध्यापकों ने दिया।

इस अवसर पर अभिभावक संघ के अध्यक्ष सेवानिवृत्त गब्बर सिंह रावत, प्रधानाचार्य शोवानन्द बौंठियाल, समन्यक खुशी संस्था गणेश बिष्ट, तथा राठ महाविद्यालय के असिसटेंट प्रो० डा० उमेश चन्द्र बंसल एवं विद्यालय के समस्त शिक्षकगण और बी०एड० द्वितीय से० के समस्त छात्राध्यापक व छात्राध्यापिकाएं आदि उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *