*केदारनाथ धाम में नियुक्त पुलिस बल को सुरक्षा व्यवस्थाओं के नोडल अधिकारी पुलिस ने किया ब्रीफ।*


*केदारनाथ धाम में नियुक्त पुलिस बल को सुरक्षा व्यवस्थाओं के नोडल अधिकारी पुलिस उपाधीक्षक गुप्तकाशी ने किया ब्रीफ।*

गुप्तकाशी/रुद्रप्रयाग। केदारनाथ धाम यात्रा सुरक्षा व्यवस्थाओं के नोडल अधिकारी पुलिस उपाधीक्षक गुप्तकाशी श्री विमल रावत द्वारा केदारनाथ धाम में नियुक्त पुलिस बल को उनकी ड्यूटियों एवं कर्तव्यों के सम्बन्ध में ब्रीफ कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए हैं –

1. वर्तमान समय में मौसम ठीक होने के साथ ही अधिक संख्या में श्रद्धालुओं का आवागमन हो रहा है, ऐसे में सभी को और जिम्मेदारी के साथ अपने दायित्वों का निर्वहन करना है।

2. विभिन्न महानुभावों के भ्रमण के दृष्टिगत निर्धारित प्रोटोकॉल के अनुसार सुरक्षा व्यवस्था की जानी है, साथ ही अपने कर्तव्य निर्वहन में पूर्ण अनुशासन दिखाने के निर्देश दिये गये।

3. केदारनाथ से सम्बन्धित ड्यूटियों को पहले से ही जोन एवं सेक्टर में बांटा गया है, सभी कार्मिकों को उनके निर्धारित ड्यूटी स्थल पर पहुंचने के निर्देश दिये गये।

4. केदारनाथ आ रहे श्रद्धालु जो कि किसी भी प्रकार की परेशानी आपको बताते हैं, अपने स्तर से उनकी मदद अवश्य करें। ऐसे श्रद्धालु जिनके परिजन बिछड़ जा रहे हैं, इस सम्बन्ध में तुरन्त नीचे की चौकियों सहित आपसी सम्पर्क मजबूत बनाते हुए उन्हें ढूंढने की कार्यवाही किये जाने के निर्देश दिये गये।

5. इस बात का विशेष ध्यान रखा जाये कि यहां तक आने वाले श्रद्धालु भैरव मन्दिर से आगे की पहाड़ी या पुराने गांधी सरोवर क्षेत्र या वासुकिताल वाले रूट पर न जायें, उधर की ओर जाने वाले श्रद्धालुओं को सख्त हिदायत के साथ रोका जाये। अन्यथा की दशा में इनके भटक जाने पर ये लोग हमारे लिये ही समस्या पैदा करेंगे।

6. सभी लोगों ने अब तक के यात्रा काल में बहुत अच्छे तरीके से अपने कर्तव्यों का निर्वहन किया गया है, इसे इसी प्रकार से जारी रखने के निर्देश दिये गये।

7. इस बात का भी ध्यान अवश्य रखा जाये कि आने वाले श्रद्धालुओं द्वारा धाम की मर्यादा का ध्यान अवश्य रखा जाये, अमर्यादित आचरण करने वालों के विरुद्ध नियमानुसार विधिक कार्यवाही किये जाने के निर्देश दिये गये।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *