ब्रेकिंग: तरसाली में बाधित मार्ग यातायात हेतु हुआ सुचारु, 10 अगस्त को मलबा आने से हुआ था बंद।।
अपडेट: तरसाली में बाधित मार्ग यातायात हेतु हुआ सुचारु, 10 अगस्त को मलबा आने से हुआ बंद।
गुप्तकाशी/रुद्रप्रयाग: 10 अगस्त 2023 की सांयकाल को केदारनाथ धाम पहुंचने वाले गुप्तकाशी-गौरीकुण्ड हाईवे पर चौकी फाटा क्षेत्रान्तर्गत तरसाली के पास ऊपर पहाड़ी से चट्टान व मलबा गिरने के कारण सड़क मार्ग यातायात हेतु पूरी तरह से बाधित हो गया था। सम्बन्धित कार्यदायी संस्था की ओर कल दिनभर एवं आज भी लगातार यहां पर दोनों छोर से निरन्तर कार्य करते हुए मार्ग को वाहनों के आर-पार करने लायक बना दिया गया है। यहां पर वाहनों को नियंत्रित ढंग से पार करवाया जा रहा है, पुनः यातायात रोक कर मार्ग में गिरे मलबे को साफ कराया जा रहा है।