*प्रभारी मंत्री ने मानसून अवधि के दौरान आपदा प्रबंधन की तैयारियों को लेकर ली समीक्षा बैठक, अधिकारियों को दिए निर्देश।*
बदलता गढ़वाल(18जुलाई2023)। प्रभारी मंत्री ने मानसून अवधि के दौरान आपदा प्रबंधन की तैयारियों को लेकर ली समीक्षा बैठक, अधिकारियों को दिए निर्देश।*
गोपेश्वर। आज दिनांक 18 जुलाई को कैबिनेट मंत्री एवं चमोली जनपद के प्रभारी मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने मंगलवार को चमोली पहुँच कर मानसून अवधि के दौरान आपदा प्रबंधन तैयारियों को लेकर समीक्षा बैठक ली। उन्होंने समस्त विभागीय अधिकारियों को आपदा की चुनौतियों से निपटने के लिए समन्वय, सहयोग और टीम भावना से काम करने की बात कही।
प्रभारी मंत्री ने कहा कि बरसात में राजमार्ग एवं ग्रामीण सड़कों को खोलने के लिए पर्याप्त संख्या में मशीनें एवं मैनपावर रखते हुए अवरूद्व सड़कों को कम से कम रिसपोंस टाइम लेकर सुचारू किया जाए। नगर क्षेत्रों में गंदे पानी की समस्या का स्थायी समाधान निकाला जाए। दूरस्थ गांव क्षेत्रों में सस्ता गल्ला विक्रेताओं तक एडवांस खाद्यान्न की आपर्ति की जाए। बैठक में जिलाधिकारी हिमांशु खुराना ने प्रभारी मंत्री को बरसात के दौरान क्षतिग्रस्त परिसंपत्तियों, अवरूद्व सड़कों और आपदा राहत तैयारियों के बारे में विस्तार से जानकारी दी।