*UKPSC द्वारा 9 अप्रैल को होने वाली वन आरक्षी पेपर की तैयारियों को लेकर सयुंक्त मजिस्ट्रेट ने ली बैठक,दिए आवश्यक निर्देश।*


*UKPSC द्वारा 9 अप्रैल को होने वाली वन आरक्षी पेपर की तैयारियों को लेकर सयुंक्त मजिस्ट्रेट ने ली बैठक,दिए आवश्यक निर्देश।*

गोपेश्वर। उत्तराखंड लोक सेवा आयोग द्वारा 09 अप्रैल, रविवार को आयोजित होने वाली वन आरक्षी परीक्षा की तैयारियों को लेकर संयुक्त मजिस्ट्रेट दीपक सैनी ने सभी नोडल अधिकारियों, सेक्टर मजिस्ट्रेट एवं केन्द्र व्यवस्थापकों के साथ बैठक की। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि आयोग द्वारा जारी गाइडलाइन के अनुरूप परीक्षा को शांतिपूर्ण और पारदर्शिता के साथ संपन्न कराया जाए। सभी केन्द्रों पर परीक्षा से एक दिन पूर्व ब्रीफिंग की जाए और अभ्यर्थियों के बैठने की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। सभी परीक्षा केन्द्रों पर वीडियोग्राफी की जाए।


उन्होंने बताया कि वन आरक्षी परीक्षा के लिए जनपद में 35 परीक्षा केन्द्र बनाए गए है, जिसमें कुल 7958 परीक्षार्थी शामिल होंगे। परीक्षा केन्द्र में घड़ी, स्मार्ट वाच, मोबाइल फोन एवं गैजेट्स पूर्णतः प्रतिबंधित रहेंगे। पुलिस को परीक्षा के दौरान कडी सुरक्षा व्यवस्था और स्वास्थ्य विभाग को चिकित्सा टीमों को अलर्ट रखने के निर्देश दिए गए। संयुक्त मजिस्ट्रेट ने नियुक्त सभी अधिकारियों को संवदेनशीलता के साथ अपनी जिम्मेदारियों का पूरी तरह से निर्वहन करते हुए आयोग के दिशा निर्देशों के अनुरूप परीक्षा को संपन्न कराने के निर्देश दिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *