स्वास्थय विभाग ने प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान के तहत संवेदीकरण कार्यशाला आयोजित की।
गोपेश्वर (बदलता गढ़वाल ब्यूरो)। स्वास्थय विभाग ने प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान के तहत संवेदीकरण कार्यशाला की आयोजित।
मातृत्व स्वास्थ्य को सुरक्षित बनाने के लिए प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान कार्यक्रम के तहत स्वास्थ्य विभाग द्वारा गोपेश्वर के रुद्रा होटल मे संवेदीकरण कार्यशाला आयोजित की गई। जिसमें प्रशिक्षक डॉ कोमल ने सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी, एएनएम एवं महिला स्वास्थ्य कार्यकत्रियों को गर्भवती महिलाओं की देखभाल के संबध में महत्वपूर्ण जानकारियां दी।
कार्यक्रम प्रबंधक नरेंद्र सिंह ने बताया कि प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान के तहत मातृत्व मृत्यु दर कम करने के लिए जनपद चमोली में प्रत्येक सोमवार और माह की प्रत्येक 9 तारीख को शिविर लगाए जाते है। जिसमें उच्च जोखिम वाली गर्भवती महिलाओं को चिन्हित कर उपचार किया जाता है।