गोपेश्वर: खैनुरी के ग्रामीणों का पांच सूत्रीय मांगों को लेकर क्रमिक अनशन गुरुवार को भी रहा जारी।

खैनुरी के ग्रामीणों का पांच सूत्रीय मांगों को लेकर क्रमिक अनशन गुरुवार को भी रहा जारी।

पूर्व जिला सहकारी बैंक अध्यक्ष गजेंद्र रावत, जिला पंचायत सदस्य दीपा राणा, प्रधान संघ अध्यक्ष मोहन नेगी समेत कई लोग पहुँचे समर्थन में।

प्रदीप रावत
चमोली।
दशोली ब्लॉक के खैनुरी के ग्रामीणों का 5 सूत्रीय मांगों को लेकर द्वितीय चरण का क्रमिक अनशन गुरुवार को भी जारी रहा। ग्रामीणों ने अपने ही गांव के प्रतीक्षालय में धरना देकर शासन प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। आज क्रमिक अनशन के 7वें दिन पूर्व जिला सहकारी बैंक के अध्यक्ष गजेंद्र रावत, जिला पंचायत सदस्त दीपा राणा, जिला प्रधान संघ अध्यक्ष मोहन नेगी समेत अनेक ग्रामीणों को समर्थन देने पहुँचे।


ग्रामीणों ने कहा कि भीमतल्ला-अपर चमोली-खैनुरी मोटर मार्ग की सुधारीकरण को लेकर ग्रामीणों ने इससे पहले भी क्रमिक अनशन किया था और जिसमे क्षेत्रीय विधायक के नेतृत्व में ग्रामीणों ने जिलाधिकारी से मुलाकात की थी, शासन द्वारा 30 दिसम्बर तक कार्य शुरू करने का आश्वासन दिया था लेकिन कार्य शुरू नही किया गया। लिहाजा ग्रामीणों मजबूरन दोबारा गांव में ही क्रमिक अनशन शुरू करना पड़ा। साथ ही बताया कि अगर अब भी उनकी मांगों को सरकार नही मानती है तो एक बड़ा ज आंदोलन करेंगे जिसकी पूरी जिम्मेदारी शासन-प्रशासन की होगी।

इस अवसर पर पूर्व जिला सहकारी बैंक अध्यक्ष गजेंद्र रावत, जिला पंचायत सदस्य दीपा राणा, प्रधान संघ अध्यक्ष मोहन नेगी, पीपलकोटी भाजपा मंडल अध्यक्ष बीरेंद्र फर्स्वाण, भरत राणा, गुड्डू बिष्ट, गोविंद सिंह, खीम सिंह, रेखा देवी, रूबी देवी, शर्मीला देवी, जयवीर सिंह, आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed