गोपेश्वर: चमोली करंट हादसे के परिजनों ने उचित मुआवजे और संविदा पर नौकरी देने की मांग को लेकर क्रमिक अनशन किया शुरू।
बदलता गढ़वाल ब्यूरो,
गोपेश्वर।
चमोली अलकनंदा तट पर एसटीपी करंट हादसे में मृतकों के स्वजनों को संविदा पर नौकरी व मुआवजे दिए जाने की मांग को लेकर हरमनी के ग्रामीणों ने जिलाधिकारी कार्यालय पर प्रदर्शन कर अनिश्चित कालीन धरने पर बैठ गए हैं।
आपको बता दें कि बीते वर्ष 16 जुलाई को चमोली अलकनंदा तट के पास एसटीपी प्लांट में करंट दौड़ने से 16 लोगों की दर्दनाक मौत हुई थी। जिसमें अधिकाशं लोग ग्राम पंचायत हरमनी क्षेत्र के थे। पीडि़त परिवारों का कहना है कि परिवार से एक सदस्य को आउटसोर्स से नमामि गंगा कंपनी में नौकरी और मुआवजा दिए जाने को लेकर कई बार विभाग व शासन प्रशासन से लिखित व मौखिक रुप से पत्राचार किया गया था, बावजूद आज तक स्थिति जस की तस बनी हुई है ।जिस पर आक्रोशित ग्रामीणों ने सोमवार को जिलाधिकारी कार्यालय परिसर में जमकर शासन प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी कर क्रमिक अनशन शुरु कर दिया है। ग्रामीणों ने कहा कि जब तक उनकी मांगें पूरी नहीं होती है जब तक ग्रामीणों का क्रमिक अनशन जारी रहेगा।
इस अवसर पर पूर्व जिला पंचायत सदस्य ऊषा रावत, अजय रावत, बिरेंद्र रावत, अनिल प्रकाश, अर्जुन कुमार, धीरज कुमार, ममता देवी, पवित्रा देवी, जगदीश कुमार सहित कई ग्रामीण शामिल थे।