*बद्रीनाथ धाम में मास्टर प्लान के तहत निर्माण कार्यो का डीएम ने किया स्थलीय निरीक्षण, अधिकारियों को दिए दिशा निर्देश।*
बदलता गढ़वाल(01 जुलाई 2023):बद्रीनाथ धाम में मास्टर प्लान के तहत निर्माण कार्यो का डीएम ने किया स्थलीय निरीक्षण, अधिकारियों को दिए दिशा निर्देश।*
बद्रीनाथ। बद्रीनाथ धाम को दिव्य और भव्य स्वरूप प्रदान करने और यात्री सुविधाओं के विकास हेतु बदरीनाथ महायोजना का काम रात दिन जारी है। जिलाधिकारी हिमांशु खुराना ने शनिवार को बद्रीनाथ पहुंच कर मास्टर प्लान के अन्तर्गत संचालित कार्यो का स्थलीय निरीक्षण किया। उन्होंने कार्यदायी संस्थाओं को निर्देशित किया कि श्रमिकों की संख्या बढाते हुए निर्माण कार्यो में तेजी लाना सुनिश्चित करें।
निर्माण कार्यो के लिए जरूरी सामान पहले से मंगवा कर रखा जाए। लूप रोड,आईएसबीटी, शेष नेत्र व बद्रीश झील किनारे कोबलस्टान और इंटर लांकिग टाइल्स विछाने का काम शीघ्र पूरा करें। नदी के दूसरी तरफ निर्माण सामग्री व मशीनें पहुंचाने के लिए नदी पर वैकल्पिक मार्ग जल्द से जल्द तैयार करें। ताकि दोनों तरफ से रिवरफ्रंट डेवलपमेंट और नए पुलों का तेजी से निर्माण किया जा सके।