*जनपद पुलिस कर्मी तत्त्परता एवं ईमानदारी से निभा रहे है अपना कर्तव्य, यात्रियों द्वारा की जा रही है सराहना।*


*जनपद पुलिस कर्मी तत्त्परता एवं ईमानदारी से निभा रहे है अपना कर्तव्य, यात्रियों द्वारा की जा रही है सराहना।*

चमोली। आज दिनांक 08/05/2023 को एक महिला श्रीमती छाया पत्नी श्री वामन खराबे जो श्री बद्रीनाथ दर्शन को आयी थी जिनका दर्शन के दौरान बैग जिसमें मोबाइल, पैन कार्ड, ATM तथा कुछ नगदी रखी हुई थी वह भूल गई। कुछ समय पश्चात उन्हें अपने बैग का स्मरण हुआ और उसकी ढूंढ खोज करने के लिए वह पुलिस के पास पहुंची, वहां पास में ड्यूटी में नियुक्त पुलिसकर्मी अ0उ0नि0 मनोज ऐथानी,अ0उ0नि0 नवीन जोशी,हे0कां0 प्रकाश दुबे व हो0गा0 ईश्वरी द्वारा महिला से पूरा मामला जाना तथा घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगाला गया। टीम द्वारा अपने अथक प्रयास के बाद उक्त बैग को बरामद कर लिया गया। बैग में रखा हुआ सभी सामान यथास्थिति में ही मिला। जिसे आज दिनांक महिला छाया के सुपुर्द किया गया। महिला एवं उसके परिजनों द्वारा चमोली पुलिस को धन्यवाद व आभार व्यक्त किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *