*जिलाधिकारी ने ली जनपद स्तरीय सड़क सुरक्षा समिति की बैठक, दिए आवश्यक निर्देश।*
बदलता गढ़वाल: *जिलाधिकारी ने ली जनपद स्तरीय सड़क सुरक्षा समिति की बैठक, दिए आवश्यक निर्देश।*
गोपेश्वर। जिलाधिकारी हिमांशु खुराना ने गुरूवार को जनपद स्तरीय सड़क सुरक्षा समिति की बैठक ली। उन्होंने सड़क निर्माणदायी संस्थाओं निर्देशित किया कि एसडीएम, पुलिस, परिवहन के साथ मिलकर सभी संवेदनशील स्थलों का संयुक्त निरीक्षण किया जाए। दुर्घटनाग्रस्त क्षेत्रों एवं चिन्हित ब्लैक स्पॉट का सुधारीकरण के साथ ही दुर्घटना संभावित स्थलों पर क्रैश बैरियर, पैराफिट एवं साइनेज लगाना सुनिश्चित करें। सड़क दुर्घटनाओं की मजिस्ट्रेटी जांच में जो कमियां सामने आयी है, उनको तत्काल दूर किया जाए। वाहनों की ओवर स्पीड, ड्रंक एंड ड्राइव तथा ओवरलोडिंग के खिलाफ कार्रवाई की जाए। इस दौरान जिलाधिकारी ने चिकित्सा अधिकारी से सड़क दुर्घटना में घायल व्यक्तियों की स्थिति के बारे में जानकारी लेते हुए आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए।