जिलाधिकारी ने ली जिला स्तरीय पुनरीक्षण समन्वय समिति की बैठक।
बदलता गढ़वाल: जिलाधिकारी ने ली जिला स्तरीय पुनरीक्षण समन्वय समिति की बैठक।
गोपेश्वर। जिलाधिकारी हिमांशु खुराना ने शुक्रवार को जिला स्तरीय पुनरीक्षण समन्वय समिति की बैठक लेते हुए सरकार द्वारा प्रायोजित स्वरोजगार योजनाओं में ऋण आवंटन और बैंकिंग सुविधाओं की समीक्षा की। जिलाधिकारी ने बैकर्स और विकास से जुड़े अधिकारियों को निर्देशित किया कि आपसी सामंजस्य बनाते हुए अधिक से अधिक पात्र लोगों को सरकारी योजना के तहत ऋण आंवटन किया जाए।
बैंकों में लंबित ऋण आवेदनों का त्वरित निस्तारण करें। राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन में समूहों को ऋण आवंटन की प्रक्रिया को सरल बनाया जाए। सभी बाइब्रेंट विलेजों में भी बैकिंग सुविधाएं मुहैया की जाए। नाबर्ड और विकास विभागों की आपस में वर्कशॉप कराते हुए पात्र लोगों को सबसे फायदेमंद योजनाओं से लाभान्वित किया जाए।