*जिलाधिकारी ने ली निकायों में संचालित योजनाओं की समीक्षा बैठक।*
बदलता गढ़वाल:जिलाधिकारी ने निकायों में संचालित योजनाओं की ली समीक्षा बैठक।
गोपेश्वर। जिलाधिकारी हिमांशु खुराना ने सोमवार को वर्चुअल माध्यम से सभी अधिशासी अधिकारियों की बैठक लेते हुए नगर निकायों के तहत संचालित प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी), पीएम स्वनिधि, शहरी आजीविका मिशन और ठोस अपशिष्ट प्रबंधन कार्यो की प्रगति समीक्षा की। जिलाधिकारी ने निर्देशित किया कि पीएम आवास योजना (शहरी) के अंतर्गत अपूर्ण आवासों को तेजी से पूरा कराया जाए। इसमें वांछित प्रगति न मिलने पर सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। पीएम स्वनिधि के तहत स्ट्रीट वेंडर्स के जो भी आवेदन बैंकों में लंबित चल रहे हैं, उनका तत्काल संज्ञान लेते हुए निस्तारण किया जाए। सभी निकायों में ठोस अपशिष्ट प्रबंधन एवं डोर-टू-डोर कूडा सेग्रीगेशन पर विशेष फोकस किया जाए। सार्वजनिक स्थानों पर कूड़ा फेंकने और थूकने वालों के खिलाफ एंटी लिटरिंग एक्ट के तहत चालान किया जाए।