13वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर मुख्य कोषाधिकारी ने कर्मचारियों को दिलाई शपथ।
चमोली (बदलता गढ़वाल ब्यूरो)।
13 वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर मुख्य कोषाधिकारी मामूर जहां ने क्लेक्ट्रेट परिसर में सभी अधिकारियों, कर्मचारियों को मतदान करने की शपथ दिलायी। उन्होंने कहा कि हम सभी को निर्भीक होकर, जाति, धर्म से उपर उठकर अथवा अन्य किसी प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना अपने मताधिकार का प्रयोग करना चाहिए। इस बार मतदाता दिवस की थीम वोट जैसा कुछ नहीं, वोट जरूर डालेंगे हम रखी गई है।
लोकतंत्र में मतदाताओं की शत प्रतिशत भागीदारी बढाने, नवीन पंजीकृत मतदाताओं को लोकतंत्र के प्रति उनके दायित्वों के महत्व को समझाने के लिए राष्ट्रीय मतदाता दिवस मनाया जाता है।
राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर जनपद के सभी 574 बूथों पर अधिकारियों, कर्मचारियों तथा मतदाताओं को शपथ दिलाई गयी।