*मुख्य सचिव ने जी-20 शिखर सम्मेलन को लेकर ली बैठक, दिए आवश्यक दिशा निर्देश।*


*बदलता गढवाल(01मई2023)। मुख्य सचिव ने जी-20 सम्मेलन को लेकर ली बैठक, दिए आवश्यक दिशा निर्देश।*

देहरादून। मुख्य सचिव डॉ. एस.एस. संधु ने आज सचिवालय में 24 से 28 मई तक प्रस्तावित जी-20 शिखर सम्मेलन की तैयारियों के सम्बन्ध में बैठक लेते हुए कहा कि सम्मेलन के दौरान प्रतिभागियों को किसी प्रकार की कोई परेशानी न हो इसके लिए विस्तृत रूपरेखा तैयार कर ली जाए। मुख्य सचिव ने कहा कि प्रतिभागियों को एयरपोर्ट पर एयरपोर्ट अथॉरिटी एवं जिला प्रशासन आपसी सामंजस्य से हेल्प डेस्क उपलब्ध कराएंगे। उन्होंने प्रतिभागियों के आवागमन के दौरान यातायात व्यवस्था दुरूस्त रखते हुए सुरक्षा के विशेष प्रबन्ध सुनिश्चित करने के भी निर्देश दिए।

उन्होंने कहा कि यातायात योजना इस प्रकार से तैयार की जाए, कि जी-20 के प्रतिभागियों को कोई समस्या हो। न ही #CharDhamYatra के यात्रियों और आमजन को परेशानी का सामना करना पड़े। मुख्य सचिव ने कहा कि जी-20 को देश-विदेश से आए प्रतिभागियों के समक्ष अपने प्रदेश के पर्यटन और संस्कृति की झलक पहुंचाने के अवसर के रूप में देखते हुए इस कार्यक्रम में प्रदेश के पर्यटन, कला, संस्कृति, योग आदि की जानकारियां उपलब्ध करायी जाएं।

इस अवसर पर अपर मुख्य सचिव श्री आनन्द बर्द्धन, प्रमुख सचिव श्री आर. के सुधांशु, एडीजी लॉ एंड ऑर्डर श्री वी. मुरुगेशन, सचिव डॉ. पंकज कुमार पाण्डेय, श्री आर. राजेश कुमार, श्री विनोद कुमार सुमन, श्री एस.एन. पाण्डेय आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *