इन्द्रमणि बडोनी की जयंती को लोक संस्कृति दिवस के रूप में बड़ी धूमधाम से मनाया।

इन्द्रमणि बडोनी की जयंती को लोक संस्कृति दिवस के रूप में बड़ी धूमधाम से मनाया।

चमोली।
उत्तराखंड के गांधी स्व. श्री इंद्रमणि बड़ोनी की जयंती पर रविवार 24 दिसम्बर 2023 को राजकीय इंटरमीडिएट कॉलेज मेलखेत, चमोली में बडे धूम-धाम से लोक संस्कृति दिवस के रुप मे मनाया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता ग्राम प्रधान मेलखेत श्री उर्वी दत्त जोशी जी ने की।विद्यालय के प्रभारी प्रधानाचार्य श्री खीम सिंह गाड़िया जी ने इंद्रमणि बड़ोनी जी के उत्तराखण्ड राज्य निर्माण में योगदान एवम उत्तराखंड की विलुप्त होती लोक संस्कृति को छात्रों को अवगत कराया। विद्यालय के छात्र -छात्राओं ने उत्तराखंड की लोक संस्कृति पर आधारित सदनवार लोक नृत्यों, लोक गीतों एवम पौराणिक महत्व पर आधारित वस्तुओं की शानदार प्रस्तुति दी।विद्यालय के शिक्षक श्री धीरेन्द्र शाह जी ने मंच का संचालन किया।
www.exactcopywatches.com https://www.moneyiphone.de covered feelings balenciaga.to
श्री प्रमोद चौहान जी,श्री भूपेंद्र सिंह पाल जी,श्री बीरेन्द्र सिंह नेगी जी,श्री भीम सिंह चौहान जी,श्री केशर सिंह बिष्ट जी,श्री विनय खण्डूडी जी,श्री महावीर खंतवाल जी,श्रीमती कविता मर्तोलिया मेंम,श्रीमती नियति मठपाल मेंम,श्रीमती शालिनी बिष्ट मेंम के निर्देशन में सदनवार प्रतियोगितायें आयोजित की गयी।


छात्रों के द्वारा सदनवार पौराणिक एवम विलुप्त होती वस्तुओं,परिधानों,आभूषणों,खाद्यान्नों के महत्व को उजागर कर शानदार प्रदर्शनी दिखायी जिसमें तीलू रौतेली सदन ने प्रथम इंद्रमणि बड़ोनी सदन ने द्वितीय एवम गौरादेवी सदन ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।सभी विजेताओं को ग्राम प्रधान मेलखेत श्री उर्वी दत्त जोशी जी एवम प्रभारी प्रधानाचार्य श्री खीम सिंह गाड़िया जी ने शील्ड एवम मेडल देकर पुरष्कृत किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *