बड़ी खबर: चमोली तहसील परिसर में बनेगा कैंप कार्यालय, सप्ताह में दो दिन कैंप कार्यालय में बैठकर जिलाधिकारी लोगों की सुनेंगे फरियाद।

बदलता गढ़वाल न्यूज,
गोपेश्वर(चमोली)।

जिलाधिकारी संदीप तिवारी ने मंगलवार को तहसील चमोली का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने तहसील परिसर में जीर्ण शीर्ण पड़े भवन को ध्वस्त करके इसी शैली में कैंप कार्यालय बनाने को लेकर आरडब्ल्यूडी को प्रस्ताव बनाने के निर्देश दिए। कहा कि सप्ताह में दो दिन जिलाधिकारी यहीं बैठेंगे। इससे जहां चारधाम यात्रा मेनेजमेंट में मदद मिलेगी वहीं दूरस्थ क्षेत्र के फरियादियों के कीमती समय की बचत होगी।

इसके बाद जिलाधिकारी ने बुनकर केंद्र में कला अनुभाग, बुनाई अनुभाग का निरीक्षण किया बुनकर केन्द्र के प्रभारी अधिकारी ने जिलाधिकारी को भारत सरकार द्वारा बुनकरों के लिए चलाई जा रही योजनाओं की जानकारी के साथ साथ बुनकर केंद्र पर किए जा रहे कार्यो की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि बुनकरों को रियायती ऋण बुनकर मुद्रा योजना, हथकरघा बुनकर कल्याण योजना, हथकरघा मार्केटिंग सहायता आदि योजनाएं चलायी जा रही है।

इस दौरान जिलाधिकारी ने परियोजना निदेशक को स्वयं सहायता समूहों की महिलाओं को जनपद में बहुतायत में पाए जाने वाले काला बांसा(बासिल) से कलर बनाने व डाइंग और वैविंग का प्रशिक्षण देने के निर्देश दिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed