*यहाँ डीएम की अध्यक्षता में तहसील दिवस का किया गया आयोजन, 49 शिकायतें हुई दर्ज।*
*बदलता गढ़वाल(02मई2023)। नन्दानगर ब्लॉक में आयोजित की गई तहसील दिवस, 49 शिकायतें हुई दर्ज।*
गोपेश्वर। जिलाधिकारी हिमांशु खुराना की अध्यक्षता में मंगलवार को नन्दानगर ब्लाक सभागार में तहसील दिवस आयोजित किया गया। तहसील दिवस में दूर दराज से आए लोंगों ने 49 शिकायतें/समस्याएं दर्ज की। जिलाधिकारी ने बारी बारी से सभी शिकायतें सुनते हुए अधिकांश शिकायतों का मौके पर ही निस्तारण किया।
जिलाधिकारी ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि तहसील दिवस में दर्ज शिकायतों का प्राथमिकता पर निस्तारण किया जाए। जिन कार्यों के लिए अतिरिक्त बजट की आवश्यकता है, उनको पूरा करने के लिए समयबद्धता के साथ कार्रवाई की जाए।