पुलिस अधीक्षक चमोली प्रमेन्द्र डोभाल ने रिजर्व पुलिस लाइन गोपेश्वर की समस्त शाखाओं का किया औचक निरीक्षण, दिए आवश्यक दिशा निर्देश।
चमोलीः पुलिस अधीक्षक चमोली प्रमेन्द्र डोभाल ने रिजर्व पुलिस लाइन गोपेश्वर की समस्त शाखाओं का औचक निरीक्षण करते आवश्यक दिशा निर्देश दिये।
सोमवार को पुलिस अधीक्षक चमोली ने पुलिस लाइन गोपेश्वर की सभी शाखाओं का वार्षिक निरीक्षण किया। इस दौरान पुलिस बैरक, सीपीसी कैन्टीन, व्यायामशाला, मनोरंजन कक्ष, जीडी कार्यालय, स्टोर , परविहन शाखा, महिला हेल्पलाइन, यातायात कार्यालय का निरीक्षण किया। उन्होने गार्द की सलामी लेते हुए आपदा उपकरणों निरीक्षण करते हुए प्रतिसार निरीक्षक को आवश्यक निर्देश देते हुए कहा कि पुरानी सामग्री का नियमानुसार समय समय पर नीलीमी की प्रक्रिया की जाय।
इसके बाद सभी ईकाइयों का बारीकी से निरीक्षण करते हुए आवश्यक निर्देश दियें इस दौरान पुलिस उपाधीक्षक कर्णप्रयाग अमित सैनी, पुलिस उपाधीक्षक ऑपरेशन नताशा सिंह, प्रतिसार निरीक्षण रविकान्त सेमवाल, यातायात निरीक्षक प्रवीण आलोक आदि मौजूद रहे।