गढ़वाल केन्द्रीय विश्वविद्यालय में उत्तराखंड मूल के छात्रों को प्रवेश में मिले प्राथमिकता।
बदलता गढ़वाल: गढ़वाल केन्द्रीय विश्वविद्यालय में उत्तराखंड मूल के छात्रों को प्रवेश में मिले प्राथमिकता।
श्रीनगर।
आर्यन छात्र संगठन श्रीनगर के प्रतिनिधिमंडल ने मुख्यमंत्री उत्तराखंड सरकार पुष्कर सिंह धामी के माध्यम से केंद्रीय शिक्षा मंत्री को गढ़वाल केन्द्रीय विश्वविद्यालय प्रवेश में उत्तराखंड मूल के छात्रों को प्राथमिकता देने व 50% आरक्षण देने के सन्दर्भ में ज्ञापन सौंपा है।जिस पर मुख्यमंत्री द्वारा सकारात्मक आश्वासन दिया गया कि न सिर्फ गढ़वाल विश्वविद्यालय बल्कि उत्तराखंड के अन्य सभी शैक्षणिक संस्थानों में भी उत्तराखंड मूल के छात्रों को प्रवेश में प्राथमिकता देने हेतु कदम उठाए जाएंगे।