*एसपी रुद्रप्रयाग ने थाना अगस्त्यमुनि पर सी0एल0जी0 गोष्ठी कर इस वर्ष की यात्रा में सहयोग देने की करी अपील।*


*एसपी रुद्रप्रयाग ने थाना अगस्त्यमुनि पर सी0एल0जी0 गोष्ठी कर इस वर्ष की यात्रा में सहयोग देने की करी अपील।*

रुद्रप्रयाग। रुद्रप्रयाग जनपद में स्थित श्री केदारनाथ धाम के कपाट खुलने की तिथि 25 अप्रैल 2023 तय हुई है। कपाट खुलने से पूर्व पुलिस विभाग रुद्रप्रयाग अपनी तैयारियों को पुख्ता एवं अन्तिम रूप देने में लगा हुआ है। जनपद में होने वाली श्री केदारनाथ धाम यात्रा जनपद के सभी विभागों के आपसी समन्वय के साथ ही आम जनमानस के सहयोग से सकुशल सम्पन्न होती है। ऐसे में यात्रा से पूर्व आम जनमानस के बीच जाकर उनके सुझाव प्राप्त किये जाने आवश्यक होते हैं।

पुलिस अधीक्षक रुद्रप्रयाग द्वारा दिये गये निर्देशों के क्रम में पुलिस उपाधीक्षक, रूद्रप्रयाग द्वारा थाना अगस्त्यमुनि पहुंचकर थाना क्षेत्र के सी0एल0जी0 सदस्यों, व्यापार मण्डल व स्थानीय लोगों के साथ गोष्ठी आयोजित कर उनके सुझाव लिये गये। पुलिस विभाग से सम्बन्धित बिन्दुओं जैसे कि कस्बे की पार्किंग की समस्या पर पुलिस उपाधीक्षक, रुद्रप्रयाग द्वारा अवगत कराया गया कि इस बार भी अत्यधिक वाहनों के दबाव को कम करने हेतु काफी हद तक वाहनों को अगस्त्यमुनि मैदान के एक किनारे पर खड़ा कराया जायेगा। स्थानीय लोग भी अपने वाहनों को सड़क किनारे पार्क करने के बजाय चिन्हित स्थान पर पार्क कर सकते हैं। बाजार में वाहनों को अनावश्यक ढंग से खड़ा न रखने देने पर सहमति बनी। कुछ सुझाव जिन पर कि अन्य विभागों के स्तर से अपेक्षित कार्यवाही होनी है, जैसे कि मुख्य बाजार स्थित सड़कों का डामरीकरण, गड्डों का भरान, सड़क किनारे सफेट पट्टिका इत्यादि इन सुझावों को सम्बन्धित विभागों तक पहुंचाये जाने हेतु पुलिस उपाधीक्षक द्वारा आश्वस्त किया गया।

इसके अतिरिक्त पुलिस उपाधीक्षक रुद्रप्रयाग द्वारा प्रभावी यातायात व्यवस्था बनाये जाने हेतु उपस्थित थाना प्रभारी अगस्त्यमुनि को निर्देश दिये गये। इसके अतिरिक्त सभी उपस्थित लोगों से इस वर्ष के यात्राकाल अवधि में आने वाले श्रद्धालुओं एवं नियुक्त होने वाले पुलिस बल को अपेक्षित सहयोग प्रदान करने की अपील की गयी। उपस्थित लोगों को अवगत कराया गया कि इस बार के यात्रा काल में नियुक्त होने वाले पुलिस बल को व्यवहार सम्बन्धी प्रशिक्षण भी प्रदान किया जा रहा है। आप लोगों के सहयोग से इस वर्ष की यात्रा को सुगम एवं सफल बनाया जायेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *