*फायर स्टेशन सिडकुल पंतनगर में एसपी ने किया स्मार्ट बैरिंक व कंट्रोल रूम का उद्घाटन।*
*वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा फायर स्टेशन सिडकुल पंत नगर में किया गया स्मार्ट बैरिक व कंट्रोल रूम का उद्घाटन।*
उधमसिंह नगर। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक उधम सिंह नगर डा मंजूनाथ टी सी द्वारा फायर स्टेशन सिडकुल पंत नगर में स्मार्ट बैरिक व नवनिर्मित फायर कंट्रोल रूम का उद्घाटन किया गया।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डा मंजूनाथ टी सी, पुलिस अधीक्षक अपराध एवं यातायात श्री चंद्रशेखर घोडके, एसपी सिटी रूद्रपुर श्री मनोज कत्याल महोदय द्वारा इस उपलक्ष में फायर स्टेशन में पौधारोपण भी किया गया।
उद्घाटन के दौरान सीएफओ श्री वंश बहादुर यादव, एफएसओ श्री ईसम सिंह व अन्य अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।