*एसपी चमोली ने श्री बद्रीनाथ धाम में सुरक्षा व्यवस्था का लिया जायजा, अधीनस्थों को दिए आवश्यक दिशा निर्देश।*


*एसपी चमोली ने लिया श्री बद्रीनाथ धाम में सुरक्षा व्यवस्था का लिया जायजा, अधीनस्थों को दिए आवश्यक दिशा निर्देश।*

बद्रीनाथ। पुलिस अधीक्षक चमोली श्री प्रमेन्द्र डोबाल महोदय द्वारा आज दिनांक 01.05.23 को श्री बद्रीनाथ धाम में सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया गया। इस दौरान उन्होंने वृद्ध, असहाय एवं दिव्यांग श्रद्धालुओं की सहायता कर उन्हें सुगमता से दर्शन करने की व्यवस्था बनाने तथा यात्रियों को कतारबद्ध तरीके से दर्शन कराने हेतु निर्देश दिए। महोदय द्वारा सम्पूर्ण मन्दिर परिसर का भ्रमण कर तप्त कुण्ड, ब्रह्मकपाल, नया पुल, गाँधीघाट आदि स्थानों पर सुरक्षा के दृष्टिगत आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। मौसम विभाग के द्वारा अगले कुछ दिनों तक प्रदेश में बारिश व बर्फबारी हेतु येलो अलर्ट जारी किया गया अत: पर्यटकों की सुरक्षा के दृष्टिगत फिलहाल माणा गांव से आगे वसुधारा की ओर न जाने दिया जाए। यात्री वाहनों को बैरियरों पर रोककर इसकी जानकारी प्रदान किये जाने के निर्देश दिए। महोदय द्वारा श्रद्धालुओं से संवाद कर लगातार हो रही बारिश में छाता, रेनकोट, गर्म कपड़े आवश्यक दवाईयां आदि साथ रखने व ठंड से बचने तथा स्वास्थ्य का ध्यान रखने की सलाह दी गयी।

इस दौरान पुलिस उपाधीक्षक चमोली श्री प्रमोद शाह, उपाधीक्षक आपरेशन/यातायात सुश्री नताशा, प्रतिसार निरीक्षक चमोली श्री आनन्द सिंह रावत, प्रभारी निरीक्षक कोतवाली श्री बद्रीनाथ कैलाश चन्द्र भट्ठ तथा अन्य कार्मिक भी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *