श्री बद्रीनाथ ठेकेदार संघ समिति का किया गया गठन, गिरीश सती बने अध्यक्ष।
बदलता गढ़वाल न्यूज,
गोपेश्वर।
श्री बद्रीनाथ ठेकेदार संघ ने अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग को दिया ज्ञापन, वर्तमान निविदाओं को लेकर कार्य बहिष्कार की दी चेतावनी।
बृहस्पतिवार को श्री बद्रीनाथ ठेकेदार संघ समिति का गठन किया गया जिसमें सर्व समिति से अध्यक्ष पद पर गिरीश सती, उपाध्यक्ष गोविंद सजवान व महेंद्र बिष्ट, सचिव मनवर सिंह फर्स्वाण और अवतार सिंह फर्स्वाण तथा कोषाध्यक्ष तेजवीर सिंह कडेरी को सर्व समिति से चुना गया।
साथ ही उन्होंने अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग गोपेश्वर को ज्ञापन सोपा। उन्होंने बताया कि आज की आमंत्रित निविदा का बहिष्कार किया गया। क्योंकि सरकार द्वारा छोटे ठेकेदारों के हितों पर कुठाराघात किया जा रहा है। और जो निविदाएं पहले द्वितीय श्रेणी के ठेकेदारों को निर्गत की जाती थी उसकी सीमा को वर्तमान समय में घटा दिया गया है। एवं विभागों में अपने चहेते लोगों को बिना निविदा के सिलेक्शन बोर्ड के आधार पर गुपचुप तरीके से कार्य दिए जा रहे हैं जिससे समस्त ठेकेदारों में रोज व्याप्त है। जिस कारण दिवस होकर हमें यह कदम उठाने के लिए बाध्य होना पड़ा है।
इसके साथ ही उन्होंने कहा कि भविष्य में जो भी कार्य हो उनकी सूचना हमारे संघ को आवश्यक रूप से दी जाए ताकि हम आपके कार्य एवं विकास कार्यों में आपका सहयोग कर सके और हमारा विभाग के साथ आपसी सामंजस्य बना रहे।