नंदप्रयाग अंग्रेजी शराब की दुकान का एसडीएम ने किया औचक निरीक्षण, शराब की दुकान में ओवर रेटिंग सहित मिली कई खामिया।*
रॉयल स्टॉक की एक बोतल पर प्रिंट रेट से ₹40 अधिक मूल्य पर बेची जा रही।
बदलता गढ़वाल न्यूज,
नंदप्रयाग।
उप जिलाधिकारी राजकुमार पांडे ने शनिवार को नंदप्रयाग स्थित अंग्रेजी शराब की दुकान का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान रायल स्टाक की एक बोतल पर प्रिंट रेट से ₹40 अधिक और एक क्वाटर पर प्रिंट रेट से ₹15 अधिक मूल्य पर बेचा जाना पाया गया। दुकान शाराब के ब्रांड की सूची भी सही नही मिली।
शराब की दुकान में लगा सीसीटीवी कैमरा भी बंद मिला। स्कैन मशीन पर भी शराब बिक्री की रिपोर्ट में अनियमितता पाई गई। दुकान पर छः शेल्समैन काम करते है, जिनमें पांच दुकान पर मौजूद थे लेकिन किसी शेल्स मैन के पास आईडी नही मिली। शराब खरीदने वाले ग्राहकों को दुकान से बिल भी नहीं दिए जाने की बात भी सामने आई। स्थानीय लोगों से पूछताछ पर भी ओवर रेट पर शराब ब्रिकी की शिकायत मिली। उप जिलाधिकारी ने निरीक्षण के बाद रिपोर्ट तैयार कर जिलाधिकारी को भेज दी है।