दुःखद ख़बर: यहां मौत बनकर बरसी बारिश, एक ही परिवार के तीन लोगों की मलबे में दबने से हुई मौत।

बदलता गढ़वाल ब्यूरो
घनसाली(टिहरी)।

उत्तराखंड के टिहरी जनपद के घनसाली में बारिश ने अपना कहर भरपाया है। नैलचामी क्षेत्र के जखनयाली गांव में मौत बनकर बरसी बारिश ने तबाही मचाई है। यहां बादल फटने से एक परिवार के तीन लोगों के मलबे में दबने से मौत हो गई, बारिश और रात का अंधेरा होने से नुकसान का पता नहीं चल पाया ।

नैलचामी क्षेत्र के जखनयाली में बादल फटने से काफी नुकसान हुआ है। यहां सड़क के किनारे नोताड़,सरोली नाम तोक में एक छोटा सा होटल था उसमें भानु प्रसाद (50), उनकी पत्नी नीलम देवी (45) और पुत्र विपिन (28) रहते थे ,अचानक पहाड़ी के बादल फटने से भारी आ गया और होटल के अंदर रह रहे तीनो लोग मलबे में फंस गए।

आस पास के लोगो कों पता चलने पर जिला प्रशासन और एसडीआरएफ तथा पुलिस के साथ सभी लोगो ने मिलकर ने दो शवों को मलबे से बाहर निकाल दिया है।तीसरे घायल विपिन को भी निकाला जिसे वहांन से पिलखी अस्पताल लाया गया हालात नाजुक होने पर इसे हायर सेंटर रेफर कर दिया गया,लेकिन विपिन को रात 2 बजे पिलखी से हायर सेंटर ऋषिकेश एम्स ले जाया जा रहा था। सभी आपातकालीन प्रयास और उपचार देने के बावजूद दुर्भाग्य से विपिन को बचाया नहीं जा सका। विपिन ने डैम टॉप के निकट दम तोड़ दिया। उसकी बॉडी को जिला अस्पताल बौराड़ी में लाया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed