हैलीकॉप्टर व रस्सी की सहायता से किया गया मदमहेश्वर घाटी में फंसे 293 लोगों का रेस्क्यू।

हैलीकॉप्टर व मैनुअल (रस्सी) से किया गया मदमहेश्वर घाटी में फंसे 293 लोगों का रेस्क्यू।

रेस्क्यू कार्य हुआ सम्पन्न, सुरक्षित निकले लोगों ने किया रेस्क्यू मे लगी टीमों, स्थानीय लोगों, प्रशासन व पुलिस के प्रति जताया आभार।

रुद्रप्रयाग। दिनांक 13/14 अगस्त की रात्रि में जनपद रुद्रप्रयाग के मदमहेश्वर घाटी में हुई अतिवृष्टि के कारण ग्राम गौंडार से कुछ आगे बणतोली स्थान पर पैदल मार्ग को जोड़ने वाला पुल एवं मार्ग का कुछ हिस्सा बहने के कारण मदमहेश्वर धाम सहित इस क्षेत्र में गये यात्री व स्थानीय लोग फंस गये थे। वहाँ तक पहुंचने के एकमात्र सम्पर्क मार्ग का बुरी तरह ध्वस्त होने व लगातार हो रही बारिश के चलते कल दिनांक 15 अगस्त को एसडीआरएफ और डीडीआरएफ की टीमों ने प्रशिक्षित तरीके से नदी को पार करने हेतु रेस्क्यू रस्सों व आपदा प्रबन्धन उपकरणों की सहायता से लोगों को निकाला गया।

पुनः आज भी इस स्थान से लोगों को निकाला गया, साथ ही मद्महेश्वर धाम से तकरीबन 7-8 किमी नीचे नानू खर्क में बनाये गये अस्थाई हैलीपेड से हैलीकॉप्टर द्वारा रांसी तक छोड़ा गया। हैलीकॉप्टर से कुल 190 लोगों सहित कुल 293 लोगों को ऐसे स्थानों तक पहुंचाया गया है जहाॅ से अब ये सुरक्षित और सकुशल अपने गन्तव्यों को प्रस्थान कर रहे हैं।


इस आपात घड़ी में मद्महेश्वर घाटी के स्थानीय लोगों का भी सराहनीय योगदान रहा है। सुरक्षित निकले यात्रियों व लोगों ने स्थानीय जनमानस, स्थानीय प्रशासन, पुलिस व रेस्क्यू कार्य में लगी एसडीआरएफ व डीडीआरएफ टीम का आभार प्रकट किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed