*राठ पब्लिक स्कूल का वार्षिकोत्सव एवं परीक्षा परिणाम वितरण कार्यक्रम का किया गया आयोजन।*
*राठ पब्लिक स्कूल का वार्षिकोत्सव एवं परीक्षा परिणाम वितरण कार्यक्रम का किया गया आयोजन।*
पैठानी(पौड़ी)। आज दिनांक 31 मार्च को राठ पब्लिक स्कूल पैठानी का सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ वार्षिकोत्सव एवं परीक्षा परिणाम वितरण का आयोजन किया गया। कार्यक्रम
का शुभारंभ मुख्यातिथि राठ शिक्षा विकास समिति के अध्यक्ष श्री सुरेंद्र सिंह गुसाईं एवं विशिष्ट अतिथि डॉ जितेंद्र कुमार नेगी द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया।
इस दौरान विद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये गए। छात्रों द्वारा दी गई प्रस्तुति ने सबका ध्यान अपने ओर आकर्षित किया। इसके साथ ही विद्यालय द्वारा छात्रों की शैक्षिक प्रगति रिपोर्ट भी अविभावकों के सामने प्रस्तुत की।
कार्यक्रम के अंत मे सभी छात्र-छात्राओं को परीक्षा परिणाम वितरण किया गया। साथ सभी बच्चों को बधाई एवं शुभकामनाएं दी एवं उनके उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं प्रेषित की।
इस अवसर पर राठ शिक्षा विकास समिति के अध्यक्ष श्री सुरेंद्र सिंह गुसाई, राठ महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ जितेंद्र कुमार नेगी, आनंद सिंह, विनोद आर्य, समस्त अध्यापक गण आदि मौजूद थे।