सिमली में आफत बनकर बरसी बारिश, सात घरों में घुसा मलबा, वाहन भी आए मलबे की चपेट में।
बदलता गढ़वाल ब्यूरो,
कर्णप्रयाग।
बीती रात को सिमली में बारिश आफत बनकर कर बरसी। अभी भी लगातार बारिश जारी है। पहाड़ी से आये मलवे की चपेट में सात घर और एक कार व एक स्कूटी भी क्षतिग्रस्त हो गयी। बताया जा रहा है कि एक व्यक्ति भी मलबे में फंस गया था जिसे सुरक्षित बाहर निकाल दिया गया, जबकि दुकानों के अंदर भी मलवा घुस जाने से ब्यापारियों को भी नुस्कान पहुंचा है। इसके साथ भी मार्ग भी बाधित हो गया, जिसे खोलने का कार्य शुरू हो गया है ।