कार्यकर्ता घर-घर जाकर नव मतदाताओं को वोटर लिस्ट से जोड़ेंगे- रघुबीर बिष्ट।
कार्यकर्ता घर-घर जाकर नव मतदाताओं को वोटर लिस्ट से जोड़ेंगे-रघुबीर बिष्ट
गोपेश्वर। भारतीय जनता पार्टी जिला कार्यालय गोपेश्वर के सभागार में बद्रीनाथ विधानसभा की वोटर चेतना महा संपर्क अभियान की बैठक दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। इस अवसर पर बतौर मुख्य वक्ता के रूप में भारतीय जनता पार्टी के पूर्व जिला अध्यक्ष रघुबीर सिंह बिष्ट ने कहा कि 25अगस्त एवं 30अगस्त को भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं को घर घर जाकर वोटर लिस्ट का परिक्षण करेंगे। यदि किसी कारणवश मतदाता का नाम मतदाता सूची में नहीं जुडा है तो फार्म 06भरकर मतदाता सूची में जोड़ने का कार्य करेंगे।हम सब का ध्यान नव मतदाता यानी कि जिस मतदाता ने 18 वर्ष पूर्ण करने वाले सभी नव मतदाताओं को जोड़ने पर जोर देगी। भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं को शैक्षणिक संस्थानों, सार्वजनिक स्थानों सामाजिक स्वयंसेवी संस्थाओं, सामाजिक संगठनों, से भी संपर्क कर मतदाताओं को मतदाता सूची में जोड़ने का आग्रह करना होगा। इतना ही नहीं कार्यकर्ता को सोसियल मिडिया, समाचार-पत्रों,और होल्डिंग बैनर पोस्टर लगाकर प्रचार प्रसार किया जाएगा ताकि अधिक से अधिक मतदाता सूची में जोड़ सकें।
इस अवसर पर वाटर चेतना अभियान के जिला संयोजक एवं जिला महामंत्री कुलदीप वर्मा विधानसभा संयोजक एवं भेषज संघ के अध्यक्ष सत्येंद्र सह संयोजक डॉक्टर मातवर सिंह रावत पूर्व जिला अध्यक्ष हरक सिंह नेगी मंडल अध्यक्ष महेंद्र सिंह राणा नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती पुष्पा पासवान चंद्रकला तिवारी नंदी राणा पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष संदीप सिंह रावत प्रदेश कार्य समिति सदस्य नंदन सिंह बिष्ट जिला कार्यालय प्रभारी विनोद कनवासी जिला सहकारी बैंक अध्यक्ष गजेंद्र रावत दसौली मंडल अध्यक्ष बल्लभ प्रसाद थपलियाल पीपल कोटी नगर मंडल अध्यक्ष वीरेंद्र सिंह फर्स्वाण जिला मीडिया प्रभारी राजेंद्र हटवाल दीपा पवार रेज चौधरी गणेश जी देवी डॉक्टर एचपी मंगाई रघुनाथ सिंह नेगी उमेश भट्ट संजय कुमार आदि ने अपने विचार व्यक्त कर अभियान को प्रत्येक बूथ पर चलने का आह्वान भी किया