उद्यमियों की समस्याओं का करें त्वरित समाधान -सीडीओ नंदन कुमार ने उद्योग मित्र समिति की बैठक लेते हुए विभागीय अधिकारियों को दिए निर्देश
बदलता गढ़वाल न्यूज,
गोपेश्वर।
जिले में औद्योगिक विकास को गति देने और उद्यमियों की समस्याओं के निराकरण हेतु शनिवार को मुख्य विकास अधिकारी नंदन कुमार की अध्यक्षता में विकास भवन सभागार में जिला स्तरीय उद्योग मित्र समिति की बैठक हुई। जिसमें विभागों को उद्यमियों की समस्याओं का त्वरित निस्तारण के निर्देश दिए गए।
जिला स्तरीय उद्योग मित्र समिति की बैठक के दौरान पूर्व में हुई बैठक की कार्यवाही पर चर्चा करते हुए मुख्य विकास अधिकारी ने जिला महाप्रबंधक को औद्योगिक क्षेत्रों में आवंटित भूखंडों की लीज अनुबंध की कार्रवाई शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिए। वहीं उन्होंने औद्योगिक क्षेत्र में संचालित उद्यमों में अग्निशमन के पुख्ता इंतजाम करने और इसका स्थलीय निरीक्षण करने के निर्देश दिए। बैठक के दौरान उद्यमियों की ओर से कालेश्वर औद्योगिक क्षेत्र में ड्रेनेज को लेकर हो परेशानी के निस्तारण की बात कही गई। जिस पर मुख्य विकास अधिकारी ने सिंचाई विभाग के अधिकारियों को क्षेत्र में जल निकासी की सुचारु व्यवस्था के लिए प्रस्ताव तैयार कर आपदा न्यूनीकरण मद में वित्तीय स्वीकृति के लिए भेजने के निर्देश दिए।
साथ ही उद्यमियों की ओर से विद्युत की सुचारू आपूर्ति के लिए अलग फीडर दिए जाने की मांग पर सीडीओ ने ऊर्जा निगम के अधिकारियों को आवश्यक कार्रवाई के निर्देश दिए। महाप्रबंधक उद्योग ने जानकारी दी कि फीडर सेपरेट करने के लिए विभाग की ओर से 28 लाख का प्रस्ताव तैयार किया गया है और वित्तीय स्वीकृति के लिए निदेशालय भेजा गया है। बैठक में स्वरोजगार योजनाओं की समीक्षा करते हुए मुख्य विकास अधिकारी न बैंक अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। साथ ही महाप्रबंधक को स्वरोजगार के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों को बैंक के स्तर पर आने वाली समस्याओं को चिन्हित कर विस्तृत रिपोर्ट उपलब्ध कराने के निर्देश दिए।
बैठक में महाप्रबंधक उद्योग विक्रम सिंह कुंवर, वन विभाग के एसडीएम प्रियंका सुंडली, लीड बैंक प्रबंधक मनोहर सिंह, खनन विभाग के सर्वेक्षक अनिल नेगी, सिंचाई विभाग के सहायक अभियंता शुभम डोभाल, परियोजना अधिकारी उरेडा सौरभ कुमार, उद्यमी प्रदीप सिंह पंवार, सिद्वी लाल आदि मौजूद थे।